{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Viral Video Controversy: टायला कॉन्सर्ट वीडियो पर ट्रोल हुईं श्रेया कालरा, बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल ने किया खुलकर समर्थन
 

शोल्डर पर डांस करती दिखीं Roadies फेम श्रेया कालरा, सोशल मीडिया पर लगा बेवफाई का आरोप; कपल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
 

 

Shreya Kalra Viral Video Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और Roadies फेम श्रेया कालरा हाल ही में एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गईं। यह वीडियो मुंबई में हुए इंटरनेशनल सिंगर टायला (Tyla) के कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है, जिसमें श्रेया एक शख्स के कंधों पर बैठकर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया और उनके चरित्र पर सवाल उठाने लगे।

कई यूजर्स ने बिना किसी पुष्टि के श्रेया पर अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता ऋषभ जायसवाल को धोखा देने तक के आरोप लगा दिए। बढ़ते विवाद के बीच श्रेया ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया।


 श्रेया कालरा ने ट्रोल्स को दिया जवाब

ट्रोलिंग से आहत श्रेया कालरा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लिखा कि कुछ सेकेंड के वीडियो के आधार पर किसी महिला के चरित्र पर सवाल उठाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्रेया ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहा शख्स उनके लिए परिवार जैसा है। उन्होंने सवाल उठाया- “कब से महिलाओं को अपने रिश्ते के बाहर दोस्ती रखने की इजाजत नहीं है? क्या किसी के कंधे पर बैठना चरित्र प्रमाणपत्र बन गया है?”

उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन नफरत फैलाने वालों की सोच, उनके बारे में ज्यादा बताती है, न कि उनके बारे में।  “मैं अब चुप नहीं रहूंगी। मेरी जिंदगी पर अपनी घटिया सोच थोपना बंद करें।”

ऋषभ जायसवाल ने थामा श्रेया का हाथ

विवाद बढ़ता देख ऋषभ जायसवाल भी खुलकर श्रेया के समर्थन में सामने आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “यह एक निजी मामला है और इसे बेवजह बढ़ाया जा रहा है। किसी महिला को बिना सच जाने शर्मिंदा करना आसान होता है, लेकिन मैं साफ कहना चाहता हूं कि मैं श्रेया पर कभी शक नहीं करूंगा।”

ऋषभ ने आगे कहा कि श्रेया ने हमेशा उन्हें सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराया है और लोगों से अपील की कि वे नफरत फैलाना बंद करें। “उसे किसी भी तरह की नफरत डिजर्व नहीं है। हमें शांति से जीने दें, जैसे हम दूसरों को जीने देते हैं।”

विवाद से परे करियर

विवाद के बावजूद श्रेया कालरा सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बनी हुई हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। वहीं, ऋषभ जायसवाल रियलिटी शोज के बाद टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने किरदार से दर्शकों के बीच पहचान बना चुके हैं।