{"vars":{"id": "125128:4947"}}

समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी खान पर लगाया मानहानि का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर मुकदमा

वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को बताया झूठा और मानहानिकारक,  नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज समेत कई कंपनियों पर केस

 

शो की स्ट्रीमिंग रोकने और 2 करोड़ हर्जाना देने की मांग

कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल को दान की अपील

आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज पर उठे सवाल

नई दिल्ली। एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि शाहरुख-गौरी की कंपनी द्वारा बनाई गई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को गलत, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है।

शो की स्ट्रीमिंग पर रोक की मांग

समीर वानखेड़े ने न केवल रेड चिलीज बल्कि नेटफ्लिक्स और अन्य संबंधित कंपनियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि इस सीरीज की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने 2 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है, जिसे वे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान करना चाहते हैं।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है। यह सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। शो के एक एपिसोड में एक किरदार दिखाया गया है जिसकी शक्ल-सूरत और हावभाव समीर वानखेड़े से काफी मिलते-जुलते हैं। यह किरदार एक एनसीबी अफसर का है, जो बॉलीवुड की पार्टी में छापा मारता है। वानखेड़े का आरोप है कि यह जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के इरादे से किया गया है।

राष्ट्रीय सम्मान अपमान अधिनियम का उल्लंघन

वानखेड़े की याचिका के अनुसार, शो के एक सीन में एक कैरेक्टर ‘सत्यमेव जयते’ का पाठ करने के बाद अश्लील इशारा करता है। इसे उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 का उल्लंघन बताया है, जिसके लिए कानून में सजा का प्रावधान है।
वानखेड़े ने कहा कि यह सीरीज न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि बल्कि नशीली दवाओं के खिलाफ काम करने वाली प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को भी खराब करती है। इससे लोगों का इन संस्थानों पर भरोसा कमजोर होता है। उन्होंने इसे राजनीतिक और व्यक्तिगत बदले की कार्रवाई बताया है।


गौरतलब है कि समीर वानखेड़े वही अफसर हैं जिन्होंने अक्टूबर 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। अब उसी केस से जुड़े विवाद के बीच बनी यह सीरीज फिर से सुर्खियों में है।