60 की उम्र में सलमान खान का जबरदस्त कमबैक! जिम फोटो वायरल – फैंस बोले, भाई आप तो 30 के लग रहे हैं
जन्मदिन से पहले सलमान ने दिखाई मस्कुलर बॉडी, सोशल मीडिया पर छाया फिटनेस अंदाज – किक 2 पर जल्द बड़ा अपडेट संभव
मुंबई, इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी कमाल की फिटनेस। 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे सलमान ने जिम से अपनी मस्कुलर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। सलमान ने कैप्शन में लिखा, "काश मैं भी 60 साल की उम्र में ऐसा दिखूं!" साथ ही लिखा – "अब से 6 दिन बाकी।"
तस्वीरों में सलमान खान जिम की बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। काले रंग की स्लीवलेस टैंक टीशर्ट और रॉयल ब्लू शॉर्ट्स में मसल्स, बाइसेप्स और बॉडी शेप उनकी फिटनेस क्षमता का प्रमाण दे रहे हैं। सलमान की फोटोज देखकर साफ झलकता है कि उन्होंने शरीर पर खूब मेहनत की है।
फैंस बोले – भाई, आप तो 30 के लग रहे!
सलमान की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। कमेंट बॉक्स में फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “अभी तो आप 30 के हुए हैं, 60 किसने कहा!”
एक ने कमेंट किया – “कमबैक हो तो ऐसा!”
वहीं, एक और यूजर बोला – “किसी की नजर ना लगे!”
सलमान के डोले-शोले से प्रभावित फैन्स उनकी फिटनेस को प्रेरणादायक बता रहे हैं। कई युवा यूजर्स ने लिखा कि 60 की उम्र में सलमान की ऐसी फिजीक देखकर शर्म आ रही है।
जन्मदिन पर ‘किक 2’ का अपडेट संभव
इसी बीच, सलमान खान के जन्मदिन पर उनकी सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइज़ ‘किक 2’ को लेकर बड़ा अपडेट आने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि साजिद नाडियाडवाला इस मौके पर फिल्म की आगे की अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में कृति सेनन जैकलीन फर्नांडीज की जगह लीड एक्ट्रेस हो सकती हैं।
अगर यह खबर सच होती है, तो दर्शक पहली बार सलमान और कृति की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखेंगे। पिछले साल ‘किक 2’ की घोषणा की गई थी, और फिल्म को लेकर लगातार चर्चाएं जारी हैं।
सलमान खान इस समय ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं। इसके अलावा ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सलमान की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं।
सलमान खान का 60वां जन्मदिन फैन्स के लिए बड़े तोहफे वाला साबित हो सकता है, चाहे वह फिल्म अनाउंसमेंट हो या नया लुक।