सलमान खान ने किया अपनी नई फिल्म ‘Battle of Galwan’ का ऐलान, फर्स्ट लुक में दिखा दमदार अवतार, फैंस बोले- अब Box Office हिलेगा
Battle of Galwan : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म ‘सिकंदर’ की असफलता के कुछ महीनों बाद सलमान एक बार फिर से दमदार अंदाज में वापसी को तैयार हैं। 4 जुलाई को उन्होंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो आते ही वायरल हो गया।
फर्स्ट लुक में खून से लथपथ 'सोल्जर' लुक
वीडियो टीजर में सलमान खून से सने चेहरे, गुस्से से भरी आंखों और घने मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं, जो उनके ‘सुल्तान’ वाले अवतार की याद दिलाता है। पोस्टर में वो कांटेदार तारों में लिपटे एक भारी हथियार को थामे हुए हैं, जबकि पीछे बर्फ से ढके पहाड़ और आर्मी यूनिफॉर्म में उनका लुक पूरी कहानी बयान करता है। सलमान ने लुक शेयर करते हुए लिखा:
"समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊंचाई पर, भारत ने एक भी गोली चलाए बिना अपनी सबसे क्रूर लड़ाई लड़ी।"
फैंस ने की सलमान की जबरदस्त वापसी का स्वागत
'बैटल ऑफ गलवान' के मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। फैंस ने इसे भाईजान की "ग्रैंड वापसी" कहा है। मनीष पॉल ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “गजब भाईजान।” एक यूजर ने लिखा, “बॉक्स ऑफिस इसके लिए तैयार नहीं है।” वहीं दूसरे फैन ने उत्साहित होकर कहा, “मेगास्टार सलमान खान एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार हैं।”
फिल्म की कहानी और कास्ट
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसमें सलमान एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित है और भारत की चर्चित किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ से प्रेरित है।
फिल्म की प्रमुख कास्ट में शामिल हैं:
-
ज़ेन शॉ
-
अंकुर भाटिया
-
हर्षिल शाह
-
हीरा सोहल
-
अभिलाष चौधरी
-
विपिन भारद्वाज
कब और कहां होगी शूटिंग?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। शुरुआत में लद्दाख में 25 दिनों का शेड्यूल रखा गया है, जिसके बाद मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म की लंबी शूटिंग की जाएगी। हालांकि रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।