{"vars":{"id": "125128:4947"}}

उदयपुर की शाही शादी में रणवीर सिंह ने ट्रंप जूनियर को नचाया; कृति सेनन, शाहिद–जाह्नवी ने भी मचाया धमाल

अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी में बॉलीवुड और इंटरनेशनल सितारों का जमावड़ा; रणवीर सिंह के ‘व्हाट झुमका’ पर ट्रंप जूनियर–बेट्टिना का वायरल डांस
 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क। उदयपुर एक बार फिर इंटरनेशनल ग्लैमर और शाही रॉयल्टी का बड़ा केंद्र बन गया है। अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की भव्य शादी ने लेक सिटी को रोशनी, संगीत और सितारों से चमका दिया। तीन दिन चलने वाले इस समारोह की चर्चाएं भारत से लेकर विदेशी मीडिया तक में छाई हैं।

 रणवीर सिंह ने कराया ट्रंप जूनियर को डांस

इस हाई-प्रोफाइल शादी का सबसे चर्चित पल बना रणवीर सिंह का धमाकेदार परफॉर्मेंस। 21 नवंबर की संगीत रात में रणवीर सिंह ने स्टेज पर आते ही अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टिना एंडरसन को डांस फ्लोर पर खींच लिया।

रणवीर ने फिल्म *रॉकी और रानी की प्रेम कहानी* का सुपरहिट गाना "What Jhumka?" बजाया, जिस पर ट्रंप जूनियर और बेट्टिना ने मजेदार अंदाज में डांस किया।

  • रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में बेहद स्टाइलिश दिखे
  • बेट्टिना गोल्ड लहंगा-चोली में सबका ध्यान खींचती रहीं

रणवीर यहीं नहीं रुके—उन्होंने “Aankh Marey” और “Apna Time Aayega” पर भी ऐसा धमाका किया कि पूरा जनाना महल झूम उठा।

बॉलीवुड का महाएक्ट: शाहिद, कृति और जाह्नवी ने बांधा संमा

संगीत समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने परफॉर्म कर माहौल को ग्लैमरस बना दिया।
मंच पर चमके:

  • शाहिद कपूर
  • वरुण धवन
  • जैकलीन फर्नांडीस
  • कृति सेनन
  • जाह्नवी कपूर
  • सोफिया चौधरी

कृति सेनन की “चोली के पीछे क्या है” और वरुण धवन की हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस ने मेहमानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मेहमानों ने बॉलीवुड नाइट को अब तक की सबसे ग्रैंड परफॉर्मेंस बताया।

जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज भी पहुंचे

यह शादी केवल बॉलीवुड तक सीमित नहीं रही। कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी इसमें शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज के शामिल होने को लेकर है, जिन्होंने अपने अंदाज से भव्यता में चार चांद लगा दिए।

हल्दी से शुरू हुआ रॉयल सेलिब्रेशन

तीन दिवसीय शादी की शुरुआत ताज लेक पैलेस में हल्दी रस्म के साथ हुई।

  • मेहमानों ने येलो थीम वाले आउटफिट पहने
  • नावों से लेक पैलेस जाने का नजारा फिल्मों जैसा दिखा

जैसे ही शाम हुई, कार्यक्रम सिटी पैलेस के जनाना महल में शिफ्ट हुआ, जहां मोहक रोशनी, लाइव म्यूजिक और स्टार परफॉर्मेंस ने इसे असली रॉयल बॉलीवुड नाइट बना दिया।


उदयपुर फिर बना दुनिया का वेडिंग डेस्टिनेशन

नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शादी ने यह साबित कर दिया कि उदयपुर दुनिया का सबसे पसंदीदा लग्जरी वेडिंग डेस्टिनेशन बना हुआ है।
हाई-प्रोफाइल मेहमान, ग्लोबल गेस्ट लिस्ट, बॉलीवुड परफॉर्मेंस और क्रिस्टल-सी झीलों के बीच संस्कृति–ग्लैमर का संगम—इस शादी ने सबका दिल जीत लिया।