{"vars":{"id": "125128:4947"}}

#Photos: अनुष्का सेन का नया कान्स लुक छाया सोशल मीडिया पर, एलीगेंस और ग्लैमर का बेजोड़ संगम!

22 साल की उम्र में इंटरनेशनल फैशन आइकन बनती जा रहीं अनुष्का सेन, भारतीय परंपरा और मॉडर्न स्टाइल का दिखा अनोखा मेल
 

 

युवा और टैलेंटेड अभिनेत्री अनुष्का सेन ने 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल फैशन आइकन भी हैं। अपने दूसरे रेड कार्पेट लुक में अनुष्का ने जो एलिगेंस, आत्मविश्वास और भारतीय परंपरा को पेश किया, वो काबिल-ए-तारीफ है।

इस बार अनुष्का ने पहना था एक ब्लैक नेट शीर ब्लाउज़, जिसमें ढीली बाज़ू और एंटीक ब्रॉन्ज़ वर्क के साथ हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इस खूबसूरत टॉप को उन्होंने एक हैंडक्राफ्टेड चंदेरी स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसने पूरे आउटफिट को एक रॉयल और ट्रेडिशनल टच दिया। फोटोज़ में अनुष्का इतनी ग्रेसफुल नजर आईं कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं।

 यंग इंडिया की ग्लोबल आवाज़ बन चुकी हैं अनुष्का सेन
 

22 साल की उम्र में अनुष्का सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। हाल ही में उनकी दो वेब सीरीज़ – दिल दोस्ती डिलेमा और किल दिल में उनके शानदार अभिनय को सराहा गया। दोनों ही प्रोजेक्ट्स में अनुष्का ने यह साबित किया कि वह सिर्फ सुंदरता की नहीं, टैलेंट की भी मूरत हैं।

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी छा रही हैं अनुष्का
 

अनुष्का सेन जल्द ही एक कोरियन फिल्म "एशिया" में नजर आएंगी। इसके साथ ही वे एक और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट "क्रश" में साउथ कोरिया की ओलंपिक पिस्टल शूटर किम ये-जी के साथ दिखाई देंगी। यह भारत और कोरिया के बीच का अनोखा कोलैबोरेशन न सिर्फ उनके फैंस के लिए, बल्कि दोनों देशों के सांस्कृतिक रिश्तों के लिए भी एक नया अध्याय साबित होगा।

फैशन से लेकर परफॉर्मेंस तक, हर जगह चमक रहीं अनुष्का सेन
 

अनुष्का का ये कान्स लुक यह बताता है कि वो ग्लैमर को सिर्फ एक स्टाइल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी और प्रेरणा के रूप में लेती हैं। उनकी मौजूदगी भारत की यंग जेनरेशन के लिए एक मैसेज है कि संस्कृति, स्टाइल और आत्मविश्वास जब एक साथ आते हैं, तो दुनिया को झुकना पड़ता है।