#Photos: श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंची अक्षरा सिंह, घाटों पर नौकायन का भी लिया आनंद
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और गंगा घाटों पर नौकायन का आनंद लिया। देखें उनके आध्यात्मिक सफर की झलक।
वाराणसी,भदैनी मिरर। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार की सुबह वाराणसी पहुंचीं और ब्रह्म मुहूर्त में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर महादेव के दर्शन किए। माथे पर तिलक, ट्रेडिशनल सलवार सूट में सजी अक्षरा सिंह बेहद श्रद्धालु और भावपूर्ण अंदाज में नजर आईं।
अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर दर्शन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा के साथ भी नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा— "ब्रह्म मुहूर्त और महादेव", उन्होंने आगे कहा लिखा कि फ़िल्म रुद्र शक्ति का समापन और रुद्र की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वो भी हमारे प्रिय महाराज श्रीकांत जी के सानिध्य में रहकर पूजा करने का अनुभव ही कुछ और होता है। जो उनकी आस्था और अध्यात्म के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है।
नौकायन कर लिया घाटों का दर्शन
काशी के घाटों की महिमा का अनुभव करते हुए अक्षरा सिंह ने सूर्योदय के समय नौकायन (बोटिंग) का भी आनंद लिया। वाराणसी की सुबह की शांति, गंगा आरती की गूंज और घाटों का दृश्य उन्हें बेहद आकर्षित करता नजर आया। नौका पर बैठी अक्षरा सिंह की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
अक्षरा सिंह की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके फैंस उन्हें इस ट्रेडिशनल और धार्मिक अवतार में देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं। उनके पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जिनमें लोग उनके इस रूप की सराहना कर रहे हैं।