{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सलमान खान संग मंच साझा करने पर पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, बिग बॉस फिनाले से पहले हड़कंप

फोन कॉल पर जान से मारने की चेतावनी, भारी सुरक्षा के बीच पवन सिंह करेंगे बिग बॉस फिनाले में शिरकत; पुलिस ने कॉलर की लोकेशन ट्रैकिंग शुरू की।

 

 डिजिटल डेस्क। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह धमकी उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ किसी भी मंच पर न दिखने की सख्त चेतावनी के तौर पर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब वे बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

फोन कॉल पर दी गई जान से मारने की धमकी

सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल उठाने पर शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। उसने साफ शब्दों में कहा कि यदि पवन सिंह सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते हैं, तो अंजाम बेहद बुरा होगा।
कॉलर ने धमकी के साथ उनसे मोटी फिरौती रकम की भी मांग की।

 धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की टीम में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। पुलिस ने नंबर की टेक्निकल सर्विलांस शुरू कर दी है।

  • कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR)
  • लोकेशन ट्रैकिंग
  • नेटवर्क एनालिसिस

  के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि कॉल देश के भीतर से की गई थी या किसी इंटरनेशनल नेटवर्क से।

पवन सिंह नहीं हटे पीछे

धमकी के बावजूद पवन सिंह ने निर्णय लिया कि वह बिग बॉस फिनाले में शामिल होंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस कार्यक्रम के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं—

  • अतिरिक्त पुलिस बल
  • निजी सुरक्षा अधिकारी
  • बुलेटप्रूफ सुरक्षा घेरा

  सभी को अलर्ट पर रखा गया है।

सलमान खान को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

सलमान खान को बिश्नोई गैंग पहले भी कई बार निशाना बना चुका है। गैंग की ओर से लगातार खतरे के बाद सलमान की सुरक्षा Y+ कैटेगरी तक बढ़ाई गई थी।
अब पवन सिंह को धमकी मिलना इस पूरे मामले को और गंभीर बना रहा है।

फिल्म इंडस्ट्री में दहशत, कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में दहशत फैल गई है। कई कलाकारों और निर्माताओं ने धमकी की निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और जांच तेजी से की जा रही है।