{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कृतिका कामरा ने गौरव कपूर संग रिश्ते को किया इंस्टाग्राम ऑफिशियल, ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें वायरल

टीवी से OTT तक अपनी पहचान बना चुकी कृतिका कामरा ने क्रिकेट होस्ट गौराव कपूर संग पहली बार रिलेशनशिप की पुष्टि की। दोनों की ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में।

 

मुंबई। अभिनेत्री कृतिका कामरा ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए क्रिकेट जगत के जाने-माने होस्ट और कंटेंट क्रिएटर गौरव कपूर संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक कर दिया है। कृतिका ने एक प्यारी-सी ब्रेकफास्ट डेट से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों के साथ कृतिका ने कैप्शन में लिखा-“breakfast with…”। यह कैप्शन गौराव कपूर के फेमस शो ‘Breakfast with Champions’ पर एक मज़ेदार इशारा था, जो स्पोर्ट्स फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है। यही वजह थी कि पोस्ट सामने आते ही फैंस के बीच दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

A post shared by Kritika Kamra (@kkamra)


 कृतिका कामरा: टीवी से OTT तक मजबूत पहचान

कृतिका कामरा ने टेलीविजन पर सफलता हासिल करने के बाद OTT की दुनिया में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
उनके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं—

  • Tandav
  • Kaun Banegi Shikharwati
  • Bambai Meri Jaan

अगस्त 2025 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘Saare Jahan Se Accha’ में कृतिका की दमदार भूमिका की खूब चर्चा हुई। इसके साथ ही वे निर्देशक अनुषा रिज़वी (Peepli Live फेम) की एक नई महिलाओं-केन्द्रित फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं।


गौरव कपूर: ‘Breakfast with Champions’ से मिली खास पहचान

गौराव कपूर ने करियर की शुरुआत VJ और अभिनेता के रूप में की थी, लेकिन उन्हें वास्तविक पहचान मिली उनके शो ‘Breakfast with Champions’ से। इस शो में उन्होंने कई बड़े खेल सितारों को सहज, मज़ेदार और दिलचस्प अंदाज़ में सामने लाया।

शो पर शामिल कुछ प्रमुख नाम—

  • विराट कोहली
  • एमएस धोनी
  • रोहित शर्मा
  • सचिन तेंदुलकर
  • हार्दिक पांड्या
  • स्मृति मंधाना
  • नीरज चोपड़ा
  • मिताली राज
  • शिखर धवन

उनकी सहज बातचीत और ह्यूमर के कारण गौराव ने डिजिटल स्पेस में अपनी अलग पहचान बनाई है।

 सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी छाई

कृतिका की पोस्ट सामने आते ही इंस्टाग्राम पर फैंस और इंडस्ट्री के कलाकारों ने दोनों को बधाई देनी शुरू कर दी। यह पहली बार है जब दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार किया है।

फैंस ने इस जोड़ी को "क्यूट", "गोल्स" और “परफेक्ट मैच” बताते हुए कमेंट सेक्शन भर दिया।