{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कटरीना कैफ बनी मां: विकी कौशल के घर आया नन्हा मेहमान, बेटे के जन्म से परिवार में खुशियों की लहर

7 नवंबर को कटरीना कैफ ने बेटे को दिया जन्म, सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई — करीना और प्रियंका ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज

 

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ और अभिनेता विकी कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी साझा की कि कटरीना मां बन गई हैं और उन्होंने 7 नवंबर 2025 को बेटे को जन्म दिया है।

कटरीना और विकी ने संयुक्त पोस्ट में लिखा -“हमारे घर खुशियां आई हैं। हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं… 7 नवंबर 2025। – कटरीना और विकी”।

विकी कौशल ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा — “आशीर्वाद”। इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

करीना कपूर खान ने कमेंट करते हुए लिखा — “कैट… वेलकम टू बॉय मम्मा क्लब! तुम्हारे और विकी के लिए बहुत खुश हूं।”
प्रियंका चोपड़ा ने कहा — “दोनों के लिए बहुत खुश हूं, हार्दिक बधाई।”
वहीं, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा -“बेस्ट न्यूज… दोनों को ढेरों शुभकामनाएं।”

सितंबर में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस

विकी और कटरीना ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय है।

विकी ने जताई थी एक्साइटमेंट

कुछ हफ्ते पहले एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था - “मैं बेहद एक्साइटेड हूं, यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। यह हमारे लिए बेहद खास समय है।”

2021 में हुई थी शादी

विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में हुई थी। दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक मानी जाती है। बीते कुछ महीनों से कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं, लेकिन कपल ने इसे प्राइवेट रखा। सितंबर में उन्होंने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी।