{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Kalamkaval Movie Review Live: ममूटी की दमदार वापसी, दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू; मेकर्स ने कहा-नो स्पॉयलर्स

क्राइम थ्रिलर ‘कलमकवाल’ बड़े पर्दे पर रिलीज, ममूटी के एंटी-हीरो किरदार ने बटोरी तारीफ; सोशल मीडिया पर फर्स्ट-हाफ रिएक्शन और डे-1 कलेक्शन ट्रेंड में।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क। मलयालम सुपरस्टार ममूटी की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर ‘कळमकवाल (Kalamkaval)’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और शुरुआती शो के साथ ही फिल्म को दर्शकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। हेल्थ ब्रेक के बाद ममूटी की यह कमबैक फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है।

फिल्म की थ्रिलर-टोन, ममूटी का ‘एंटी-हीरो’ किरदार और निर्देशक जितिन का डेब्यू-तीनों ने मिलकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा पैदा की है।


शुरुआती रिव्यू: “ममूटी का बेस्ट विलेन कैरेक्टर”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर फिल्म की लाइव प्रतिक्रियाएं ट्रेंड कर रही हैं।

  • एक यूज़र ने लिखा— “One of the finest villain characters ever written… ममूटी ने कैरेक्टर में जान डाल दी।”
  • एक अन्य रिव्यू में कहा गया— “A gripping thriller… लगातार ट्विस्ट आपको सीट से बांधे रखते हैं। Must Watch.”

फिल्म की खासियत यह बताई जा रही है कि दर्शक शुरू से ही अपराधी को जान लेते हैं, लेकिन कहानी का ट्रीटमेंट फिल्म को पूरे समय रोचक बनाए रखता है।

फर्स्ट-हाफ रिव्यू: इंटरवल ब्लॉक ने जीत लिया दर्शकों का दिल

सुबह के शो से निकलते दर्शकों ने बताया—

  • “Superb First Half… ममूटी की एंट्री, म्यूजिक और इंटरवल ब्लॉक शानदार।”
  • “पहले 15 मिनट शानदार, बीच में थोड़ी स्लो लेकिन इंटरवल में बम फूटा!”
  • “Slow paced but with a banger interval.”


डे-1 कलेक्शन: 1 करोड़ के आंकड़े के करीब

ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के अनुसार:

  • 12 बजे तक— ₹0.79 करोड़
  • 1 बजे तक— ₹0.97 करोड़

यानी फिल्म पहले दिन ₹1 करोड़ क्लब को छूने की ओर बढ़ रही है।

इसके अलावा, केरला में फिल्म ने रिलीज से पहले ही ₹2.25 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी।

फिल्म की रिलीज पर मेकर्स की अपील - “स्पॉयलर न फैलाएं”

प्रोडक्शन हाउस Mammootty Kampany ने X पर पोस्ट करते हुए दर्शकों से साफ अपील की—
“NO SPOILERS. Kalamkaval In Cinemas Now.”

मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक फिल्म का सरप्राइज़ अनुभव बने रहने दें।


फिल्म की कहानी: एक रिचुअल आर्ट से प्रेरित कॉन्सेप्ट

एक प्रमोशनल इंटरव्यू में ममूटी ने बताया कि फिल्म की प्रेरणा दक्षिण केरल की एक पारंपरिक कला-"कालीयूट्टू" के एक रिचुअल से ली गई है। इस रिचुअल में देवी भद्रकाली, दानव दरिका की खोज में चारों तरफ दौड़ती हैं।
अभिनेता ने बताया कि फिल्म में भी इसी प्रतीकात्मक खोज को कहानी का हिस्सा बनाया गया है।


कैरेक्टर इंस्पिरेशन: क्या यह Cyanide Mohan पर आधारित है?

फिल्म के आसपास चर्चा रही कि ममूटी का किरदार कुख्यात सीरियल किलर ‘सायनाइड मोहन’ से प्रेरित है, जिसने 2004–2009 के बीच 20 महिलाओं की हत्या की थी।
हालांकि मेकर्स ने इसे “फिक्शनल केस” बताया है, लेकिन दर्शकों में इस तुलना को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

20 से ज्यादा महिला कलाकारों की अहम मौजूदगी

फिल्म में 20 से ज्यादा प्रमुख महिला कलाकार हैं, जिनमें शामिल हैं-
गायत्री अरुण, राजिशा विजयन, श्रुति रामचंद्रन, धन्या अनन्या, निसा, त्रिवेधा, स्मिता, अनुपमा, वैष्णवी साई कुमार और कई अन्य।


OTT रिलीज भी तय

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की स्ट्रीमिंग राइट्स SonyLIV ने खरीद ली हैं और फिल्म चार हफ्ते बाद ओटीटी पर उपलब्ध होगी।

बॉक्स ऑफिस क्लैश

Kalamkaval की भिड़ंत मलयालम फिल्मों—

  1. Dheeram
  2. Pongala
  3. The Ride
  4. Khajuraho Dreams

से हो रही है, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया में ममूटी की फिल्म आगे बढ़ती दिखाई दे रही है।