अवैध बेटिंग एप मामला: सोनू सूद को ED का समन, पेश होने के आदेश
उर्वशी रौतेला, युवराज सिंह और मिमी चक्रवर्ती के बाद अब अभिनेता सोनू सूद का नाम भी अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है। ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब एक और बड़ा नाम सामने आया है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ईडी ने समन जारी कर 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने को कहा है।
यह कार्रवाई उस जांच का हिस्सा है, जिसमें अब तक उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, सुरेश रैना, युवराज सिंह, शिखर धवन, और रॉबिन उथप्पा जैसे नामों से पूछताछ हो चुकी है।
क्यों बुलाया गया सोनू सूद को?
ED का मानना है कि सोनू सूद ने एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया, जो भारत में गैरकानूनी सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में लिप्त है। एजेंसी जांच कर रही है कि क्या इस तरह की ब्रांडिंग से अवैध एप को लाभ मिला और क्या इसमें पेमेंट नियमों का उल्लंघन हुआ।
ईडी इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि सोनू सूद को इसके बदले कोई वित्तीय लाभ हुआ या नहीं।
जांच का दायरा बढ़ा
ED ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है क्योंकि अब तक कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर इन अवैध बेटिंग एप्स से प्रमोशनल तौर पर जुड़े पाए गए हैं। ये एप्स न सिर्फ सट्टेबाजी और जुए को बढ़ावा देते हैं, बल्कि इनके जरिए बड़ी मात्रा में हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी जताई जा रही है।
उर्वशी और मिमी भी जांच के घेरे में
इस मामले में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर और पूर्व सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। उर्वशी रौतेला, 1xBet की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं। एजेंसी जानना चाहती है कि इन सितारों की भूमिका सिर्फ प्रमोशन तक सीमित थी या इनका कोई गहरा आर्थिक संबंध भी था।
देशभर में तेज हुई ED की कार्रवाई
ED पिछले कुछ महीनों से अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। Parimatch और 1xBet जैसे एप्स को लेकर अब तक कई छापेमारी और पूछताछ हो चुकी हैं। सरकार ने संसद में बताया था कि 2022 से जून 2025 तक ऐसे 1,524 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है, जो अवैध बेटिंग और जुए में शामिल थे।