मुझे यूज एंड थ्रो किया गया, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का आरोप, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मचा सियासी बवाल
भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फ्लैट पर किया बवाल, पुलिस से तीखी नोकझोंक, बोलीं– "मुझे पति के घर से बेदखल किया गया"। वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति में हलचल।
Updated: Oct 6, 2025, 15:18 IST
लखनऊ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रविवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी अपार्टमेंट में जमकर हंगामा किया। ज्योति अपने पति पवन सिंह के घर पहुंची थीं, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया और थाने को सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्योति पुलिस से उलझ पड़ीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ज्योति सिंह पुलिसकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं कि “मैं अपने पति के घर आई हूं, मुझे यहां से कोई नहीं निकाल सकता। अगर जबरदस्ती की गई तो मैं जहर खा लूंगी।”
सूचना मिलने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद चल रहा है। गार्ड की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पवन सिंह के भाई मौके पर आए और ज्योति को बुलाकर अंदर ले गए। फिलहाल ज्योति अपने पति के फ्लैट में हैं।
“मुझे यूज एंड थ्रो किया गया” – ज्योति सिंह का आरोप
ज्योति सिंह ने हंगामे के दौरान पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में मैंने पवन का हर कदम पर साथ दिया। उनके लिए लोगों से वोट मांगे। लेकिन अब उन्हीं के घर से मुझे निकाल दिया गया। यूपी पुलिस से मेरा अपमान कराया गया। यह अपमान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर पत्नी का है। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।
राजनीतिक भविष्य पर पड़ सकता है असर
इस विवाद ने पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों की खटास को सार्वजनिक कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह मामला पवन सिंह की राजनीतिक छवि के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
भाजपा में वापसी के बाद से ही पवन सिंह के भोजपुर जिले की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी। लेकिन ज्योति के इस हंगामे के बाद विरोधियों को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर पवन सिंह चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो विपक्ष ज्योति के आरोपों को हथियार बनाकर उन्हें बैकफुट पर लाने की पूरी कोशिश करेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हंगामा
ज्योति सिंह द्वारा बनाया गया हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पुलिस पर दबाव बनाने और धमकाने के आरोप लगा रही हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर पवन सिंह की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।