{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बहुत दुखी हूं...सलमान खान ने अहमदाबाद प्लेन हादसे पर जताया अफसोस, कहा- इवेंट किया रद्द

 

Ahmedabad Plane Crash: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ने अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस दर्दनाक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी प्रार्थनाएं भेजीं।

सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा –"अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सभी यात्रियों, क्रू मेंबर्स और प्रभावित परिवारों के लिए मेरी तरफ से दिल से प्रार्थना।"

प्लेन क्रैश के कारण रद्द किया इवेंट

सलमान खान को आज इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के लॉन्च इवेंट में शामिल होना था, लेकिन हादसे के बाद उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया। आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया- "जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज सुबह एक दुखद घटना घटी है। ऐसे समय में हम जश्न नहीं मना सकते। ISRL और सलमान खान ने यह निर्णय लिया कि कार्यक्रम को टाल दिया जाए। हम इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।"

अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने भी जताया शोक

सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि अभिनेता अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने भी इस हादसे के चलते अपनी फिल्म ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर लॉन्च टाल दिया, जो 13 जून को इंदौर में होना था।

फिल्म इंडस्ट्री ने साझा किया दुख

बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर शोक जताया है। शाहरुख खान, आमिर खान, सनी देओल, सोनू सूद, करीना कपूर और आलिया भट्ट सहित कई सितारों ने अपने-अपने तरीके से दुख व्यक्त किया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।