हिंदी सिनेमा के "हीमैन" की तबियत बिगड़ी, अभिनेता धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
पत्नी हेमा मालिनी पहुंचीं मिलने, 89 वर्षीय अभिनेता उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र उम्र संबंधी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अस्पताल पहुंचीं और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
धर्मेंद्र के करीबी दोस्त अवतार गिल ने बताया कि अभिनेता की तबीयत ठीक नहीं है और दवाओं का असर धीरे-धीरे हो रहा है। वहीं, सनी देओल की पीआर टीम ने पीटीआई को कहा कि धर्मेंद्र की हालत में सुधार हो रहा है, और उन्हें डॉक्टरों की सख्त निगरानी में रखा गया है। सनी देओल की पीआर टीम ने पीटीआई को ही बताया कि “धर्मजी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं।”
इस बीच, देशभर में उनके फैंस सोशल मीडिया पर अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कुछ जगहों पर फैंस ने हवन कर प्रार्थना भी की है।
जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ समय पहले भी उन्हें रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था। उस समय उनकी टीम ने बताया था कि यह एक सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण है और चिंता की कोई बात नहीं है।
हेमा मालिनी ने भी हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि धर्मेंद्र अब पहले से ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार है।
धर्मेंद्र ने बीते दिनों फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी। उन्होंने अपने छह दशक लंबे करियर में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘अपने’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
वह जल्द ही 2025 में अपनी नई फिल्म *इक्कीस’ में नज़र आने वाले हैं।