{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Christmas Day 2025 Wishes: यीशु मसीह के जन्मदिन पर अपनों को भेजें प्यार, शांति और खुशियों से भरे संदेश

25 दिसंबर को मनाया जा रहा क्रिसमस डे, चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। क्रिसमस डे 2025 आज यानी 25 दिसंबर को पूरे देश और दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म के सबसे पवित्र पर्वों में शामिल क्रिसमस, प्रभु यीशु मसीह के जन्म की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं, वहीं घरों और सार्वजनिक स्थलों पर रंग-बिरंगी लाइटों, क्रिसमस ट्री और सितारों से सजावट देखने को मिल रही है।

बदलते समय के साथ क्रिसमस अब सिर्फ ईसाई समुदाय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हर धर्म और वर्ग के लोग इस पर्व को प्रेम, भाईचारे और खुशियों के प्रतीक के रूप में मनाते हैं। बच्चे खासतौर पर सांता क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

चर्चों में विशेष आयोजन

क्रिसमस के मौके पर सुबह से ही चर्चों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष प्रार्थनाओं के दौरान प्रभु यीशु के उपदेशों—प्रेम, क्षमा और मानवता—को याद किया गया। कैरल सिंगिंग और बाइबल पाठ ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।

सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की धूम

आज के डिजिटल युग में लोग एक-दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) के जरिए Merry Christmas विश कर रहे हैं। खूबसूरत इमेज, GIF और वीडियो संदेशों के साथ क्रिसमस की बधाइयां साझा की जा रही हैं।

यहां पढ़ें कुछ खास Christmas Wishes 2025

  • 🎅 “प्रभु यीशु आपके जीवन में शांति, प्रेम और खुशहाली लेकर आएं। Merry Christmas 2025”
  • 🎄 “इस क्रिसमस आपके घर में खुशियों की रोशनी और दिलों में प्रेम की मिठास बनी रहे।”
  • ✨ “यीशु मसीह का जन्म आपके जीवन को नई दिशा और नई उम्मीद दे।”
  • 🎁 “सांता आपके लिए ढेर सारी खुशियां और सफलता लेकर आए। हैप्पी क्रिसमस!”

क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं चाहने वाला
Happy Christmas to You & Family!

देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी उम्मीदें पूरी कर जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
खुशियों के तोहफे दे जाएगा।
Merry Christmas 2025!


क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं चाहने वाला
Happy Christmas to You & Family!

देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी उम्मीदें पूरी कर जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
खुशियों के तोहफे दे जाएगा।
Merry Christmas 2025!


खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
Merry Christmas 2025!

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
Merry Christmas 2025!

क्रिसमस का संदेश

क्रिसमस सिर्फ जश्न का दिन नहीं, बल्कि यह हमें आपसी प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश देता है। यही कारण है कि यह पर्व समाज में सकारात्मकता और सौहार्द को बढ़ावा देता है।


भदैनी मिरर अपने सभी पाठकों को Merry Christmas 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।