{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Box Office Battle: ‘धुरंधर’ ने 23वें दिन भी मचाया तहलका, ‘तू मेरी मैं तेरा’ तीसरे दिन पिछड़ी

रणवीर सिंह की फिल्म 650 करोड़ के पार, कार्तिक-आनन्या की रोमकॉम को नहीं मिले पर्याप्त स्क्रीन

 

मुंबई। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। 23वें दिन भी फिल्म की कमाई मजबूत रही और यह 650 करोड़ क्लब से आगे निकल गई है। वहीं, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।

23वें दिन भी ‘धुरंधर’ का दबदबा

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार,

  • ‘धुरंधर’ ने 23वें दिन करीब ₹7.2 करोड़ की कमाई की
  • फिल्म का कुल कलेक्शन अब ₹654.7 करोड़ तक पहुंच चुका है

चौथे हफ्ते में भी दर्शकों की भारी भीड़ फिल्म को मिल रही है, जबकि थिएटर्स में ‘Avatar: Fire and Ash’ जैसी इंटरनेशनल फिल्म भी मौजूद है, फिर भी ‘धुरंधर’ का क्रेज कम नहीं हुआ।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/zypbkRmNbRI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/zypbkRmNbRI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

 

‘तू मेरी मैं तेरा’ की धीमी रफ्तार

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को सीमित स्क्रीन मिलीं।

  • ओपनिंग डे कलेक्शन: ₹7.50 करोड़
  • दूसरे दिन गिरावट के साथ: ₹5 करोड़
  • तीसरे दिन दोपहर तक: ₹1.49 करोड़
  • कुल कलेक्शन: ₹14.49 करोड़

मिक्स्ड रिव्यू और स्क्रीन की कमी फिल्म की कमाई पर भारी पड़ती दिख रही है।

चौथा हफ्ता बना सकता है नया रिकॉर्ड

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि छुट्टियों और वीकेंड के चलते ‘धुरंधर’ का चौथा हफ्ता लगभग ₹100 करोड़ तक का योगदान दे सकता है।
फिलहाल चौथे हफ्ते की सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम है, जिसने करीब ₹50 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए ‘धुरंधर’ इस रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आ रही है।

बिना ऑफर, बिना डिस्काउंट—फिर भी हिट

खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने न तो टिकट डिस्काउंट, न फ्री पास, न प्रमोशनल ऑफर्स जैसी किसी रणनीति का सहारा लिया। पूरी तरह ऑर्गेनिक फुटफॉल के दम पर फिल्म ने यह मुकाम हासिल किया है, जो इंडस्ट्री के लिए एक मजबूत संदेश माना जा रहा है।