{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जूझ रहे लंबी बीमारी से | 250 से अधिक फिल्मों में छोड़ी है अमिट छाप

 

मुंबई, डिजिटल डेस्क। भारतीय सिनेमा जगत से एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी फिल्मों के "ही-मैन" कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती है। हालत नाजुक होने के कारण फैंस उनके लंबी उम्र की कामना कर रहे है। 

 

लंबे समय से चल रही थी तबीयत खराब
धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से सांस लेने की समस्या और बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। परिवार के सूत्रों के अनुसार, उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब है।
बीती रात अचानक उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेटे सनी देओल, पत्नी हेमा मालिनी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे - सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और अमीषा पटेल- भी उन्हें देखने पहुंचे थे।
धर्मेंद्र का शानदार फिल्मी सफर
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की।
जल्द ही उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार पर्सनालिटी से दर्शकों के दिलों पर राज किया।
उनकी सुपरहिट फिल्मों में-‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘धरम वीर’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘यादों की बारात’ और ‘फूल और पत्थर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
उनकी जोड़ी हेमा मालिनी, मीना कुमारी और आशा पारेख के साथ बेहद लोकप्रिय रही।
उनके डायलॉग्स और एक्शन ने उन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ का खिताब दिलाया।
अधूरे है यह प्रोजेक्ट्स
धर्मेंद्र को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म "तेरी बातों में उलझा जिया" में देखा गया था।
उनकी आखिरी फिल्म “इक्कीस” पोस्ट-प्रोडक्शन में है, जो अब रिलीज होने को तैयार है। 
जीवन के आखिरी वर्षों में धर्मेंद्र ने फिल्मों से दूरी बनाकर फार्महाउस पर शांत जीवन बिताना शुरू कर दिया था।
250 से अधिक फिल्मों में छोड़ी अपनी अमिट छाप
धर्मेंद्र का करियर छह दशक से अधिक लंबा है। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा को अनगिनत यादगार किरदार दिए।
उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में पहचान बनाई।