{"vars":{"id": "125128:4947"}}

WhatsApp में जून से बड़ा बदलाव, बंद होने जा रही यह सर्विस; चैटिंग का अनुभव होगा नया
 

Tenor API बंद होने के बाद Clippy बनेगा नया डिफॉल्ट GIF प्रोवाइडर, यूजर्स अपने आप होंगे स्विच
 

 

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जो उनके चैटिंग अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। जून 2026 से वॉट्सऐप अपने डिफॉल्ट GIF प्रोवाइडर को बदलने जा रहा है। अभी तक जिस **Tenor GIF सर्विस** का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह जल्द ही बंद होने वाली है।

Tenor GIF सर्विस होगी बंद

टेक वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बदलाव WhatsApp Beta for iOS 26.2.10.70 में देखा गया है, जो फिलहाल TestFlight बीटा प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है।
दरअसल, Tenor ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 30 जून 2026 को अपनी API सर्विसेज को पूरी तरह बंद कर देगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म ने नए डेवलपर्स का रजिस्ट्रेशन पहले ही बंद कर दिया है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/lQgYl-tclso?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/lQgYl-tclso/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

Clippy होगा नया GIF प्रोवाइडर

Tenor के बंद होने के बाद वॉट्सऐप ने नया विकल्प तैयार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब वॉट्सऐप Clippy नाम के कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म को अपने ऐप में इंटीग्रेट कर रहा है।
Clippy एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, जो GIF, मीम्स और स्टिकर्स का बड़ा कलेक्शन ऑफर करता है और इसके पास ऑफिशियल API सपोर्ट भी मौजूद है।

यूजर्स अपने आप होंगे Clippy पर शिफ्ट

वॉट्सऐप का प्लान है कि मौजूदा Tenor यूजर्स को ऑटोमैटिकली Clippy पर माइग्रेट कर दिया जाए। इसके लिए यूजर्स को किसी तरह की सेटिंग बदलने या अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी।
नए GIF शेयर करते समय ऐप पर Clippy का लेबल दिखेगा, जिससे यूजर्स को इस बदलाव की जानकारी मिल सकेगी।

Giphy यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर

फिलहाल वॉट्सऐप Giphy और Tenor, दोनों के जरिए GIF सर्च का सपोर्ट देता है। कुछ यूजर्स को रीजन या अकाउंट सेटिंग के आधार पर इनमें से सिर्फ एक का ही एक्सेस मिलता है।
Tenor के पूरी तरह ऑफलाइन होने के बाद, जिन यूजर्स के अकाउंट Tenor पर निर्भर हैं, उन्हें Clippy पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, Giphy यूजर्स पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा।

जुलाई से पहले पूरा हो सकता है माइग्रेशन

वॉट्सऐप ने अभी इस माइग्रेशन की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया 1 जुलाई 2026 से पहले पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है और आने वाले दिनों में इसका स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।