Varanasi: नवरात्रि अवसर पर विद्यालय में डांडिया और नृत्य-नाटिका का आयोजन, छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुति
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में हुआ आयोजन, निदेशक मुकुल पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ
डाॅ. कल्पलता पाण्डेय ने किया छात्राओं को देवी रूप में पूजन
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने लिया हिस्सा
वाराणसी। नवरात्रि के पावन अवसर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव में सोमवार को डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर की।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, वाराणसी की निदेशक डाॅ. कल्पलता पाण्डेय ने देवी के नवों रूपों में सजी छात्राओं का पूजन कर आशीर्वाद दिया।
डांडिया और नृत्य-नाटिका से सजी शाम
कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं और अध्यापिकाओं ने विभिन्न संगीतों की धुनों पर डांडिया की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही एक आकर्षक नृत्य-नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों और असुर संहार की कथा को जीवंत किया गया।
शिक्षकों और छात्रों की उत्साहपूर्ण सहभागिता
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्या सोनिया मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें पीयूष दूबे, मोहन यादव, राजू कुमार, कमलेश सिंह, किरन शर्मा, श्वेता पाण्डेय, अनिता पाण्डेय, विनीता मिश्रा, नीलम गुप्ता, शशि पाण्डेय, जूली विश्वकर्मा, सुमन कुशवाहा, सुनीता मिश्रा, सोनम श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार तिवारी, ऋचा त्रिपाठी, नेहा सोनी, शबाना, रीतू दूबे, चन्दन कुमार, चन्द्रदीप कुमार सिंह, सैय्यद, आशुतोष मिश्रा, शालिनी सिंह और रूचिका पाण्डेय शामिल रहीं।
नवरात्रि की गरिमा के साथ समापन
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने भाग लिया। पूरे आयोजन ने नवरात्रि की गरिमा और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत कर दिया।