वाराणसी: आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किए नवरात्रि से जुड़े नृत्य और नाटक, निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ
छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर मनाया पर्व, साझा की शुभकामनाएं
वाराणसी। 29 सितंबर 2025, सोमवार को डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन और आचार्य पंडित सीताराम जी तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। निदेशक महोदया ने छात्राओं को नव दुर्गा के नौ रूपों के महत्व के बारे में बताया और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने नवरात्रि से संबंधित विभिन्न नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों और उनके असुरों पर विजय को दर्शाया गया। छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डांडिया और पर्व उत्सव
कार्यक्रम में छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं डांडिया खेलकर एक-दूसरे को नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा की बधाई दी। इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों के बीच उत्सव की खुशी और सामूहिक सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरुण कुमार दुबे ने उपस्थित छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. प्रतिमा राय, दीपक गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. बलवंत सिंह, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम सहित अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने महाविद्यालय में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के पर्व की सांस्कृतिक गरिमा और सामूहिक उत्सव का अनुभव बढ़ाया। सभी ने मिलकर पर्व की खुशियाँ साझा की और विद्यार्थियों में परंपरागत सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।