वाराणसी: भगत सिंह की शहादत से देश के लिए जीने की सीख, युवाओं ने लिया विकसित भारत 2047 पर ज्ञान
एनसीसी छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित किया
वाराणसी। रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को अमर शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उप-प्रबंधक डॉ. अभिनव भट्ट ने छात्राओं को भगत सिंह के जीवन और देशभक्ति के आदर्शों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भगत सिंह केवल 23 साल 5 महीने और 26 दिन की अल्पायु में ही देश के लिए अमर हो गए। डॉ. भट्ट ने शहीदों की शहादत और उनके बलिदान की ऐतिहासिक घटनाओं का विवरण साझा किया, जिससे छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत हुई।
विकसित भारत 2047 पर प्रतियोगिताएं
शहीद भगत सिंह जयंती पर विकसित भारत 2047: युवाओं की भूमिका विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
- कक्षा 1 से 5: फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
- कक्षा 6 से 8: चित्रकला प्रतियोगिता
- कक्षा 9 से 12: निबंध प्रतियोगिता
एनसीसी छात्राओं का स्वच्छता अभियान
इस अवसर पर स्कूल की एनसीसी छात्रा कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह, कोऑर्डिनेटर रत्नेश गोविंद सहित कई शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया।
देश के लिए जीना सिखाई शहादत
डॉ. अभिनव भट्ट ने कहा कि भगत सिंह ने अपनी शहादत देकर हमें देश के लिए जीना सिखाया। निदेशिका डॉ. शालिनी शाह ने बताया कि स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष तक बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करना हमारा कर्तव्य है ताकि वे भविष्य में विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।