{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में मेधावियों का हुआ सम्मान

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की  रजिस्टार डॉ दीप्ति मिश्रा ने किया  वरुणा कॉलेज के मेधावियों का सम्मान

 

अभिनंदन" टॉपर्स फेलिसिटेशन कार्यक्रम में मेधावियों को दिया गया मेडल और स्मृति चिह्न 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में मेधावियों को सम्मानित करने के लिए अभिनंदन 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की रजिस्टार डॉ दीप्ति मिश्रा ,सनबीम  समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ,वाइस चेयरपर्सन  भारती मधोक ,निदेशिका अमृता बर्मन, ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. सनबीम  समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ,वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक ने  मुख्य अतिथि डॉ दीप्ति मिश्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया.

बीकॉम की छात्रा अंकिता को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया इसके साथ ही बीबीए की छात्रा आदित्य पांडेय ने द्वितीय स्थान तथा बीएससी की छात्रा शालिनी सिंह ने छठा स्थान विश्वविद्यालय में प्राप्त करने के लिए उन्हें भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात सभी संकायों के मेधावियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,साथ ही विषयों में टॉप करने वाली छात्राओं को भी  प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया. 

अपने संबोधन समूह में वाइस चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ने कहा कि इन  छात्राओं को सम्मानित करना अत्यंत ही प्रसन्नता और गौरव का क्षण है यह जीवन में ऐसे ही निरंतर उपलब्धियों को प्राप्त करती रहे. वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक ने कहा कि छात्राएं ऐसे ही सफलता के नए कृतिमान गढ़ती रहे, और समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करें की नारी भी हर उपलब्धि को प्राप्त कर सकती है. अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने सभी को धन्यवाद  ज्ञापित किया।