{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बाल विद्यालय डोमरी में छात्र-अलंकरण समारोह संपन्न, हेड बॉय और हेड गर्ल को दिलाई गई शपथ

पूर्व कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने छात्रों को सौंपे जिम्मेदारियों के प्रतीक बैज और सैश।

 

वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क| वाराणसी के बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी में शुक्रवार को छात्र/छात्रा अलंकरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के नेतृत्व विकास और जिम्मेदारियों के हस्तांतरण को समर्पित रहा।

समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में प्रज्ञा पाठक एसीपी (कोतवाली) वाराणसी को आमंत्रित किया गया था, किंतु सावन के व्यस्त कार्यक्रमों के चलते वे उपस्थित नहीं हो सकीं। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विशिष्ट अतिथि प्रो. कल्पलता पाण्डेय (पूर्व कुलपति) जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कर-कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। समारोह में हेड बॉय मयंक यादव (कक्षा 12, विज्ञान वर्ग) और हेड गर्ल पायल झा (कक्षा 12, विज्ञान वर्ग) को शपथ दिलाई गई, उन्हें सैश व बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय, प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने करतल ध्वनि से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डोमरी और प्रहलादघाट शाखा के कई वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सोनिया मिश्रा, मोहन लाल यादव, पीयूष दूबे, रीतु दूबे, श्वेता पाण्डेय, कमलेश कुमार सिंह, चन्दन चौधरी और संतोष तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन अनिता पाण्डेय ने किया।