{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: एसएमएस लॉ कॉलेज ने विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर आमजन को दिए उनके अधिकारों की जानकारी

शूलटंकेश्वर पोस्ट–मधोपुर में निःशुल्क लीगल एड क्लिनिक और जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। एसएमएस लॉ कॉलेज, वाराणसी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से शूलटंकेश्वर पोस्ट–मधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 21 नवंबर 2024 को संपन्न हुआ और इसे कॉलेज प्रशासन और छात्रों की सक्रिय भागीदारी से सफल बनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने विधिक जागरूकता शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एसएमएस लॉ कॉलेज ने लीगल एड क्लिनिक की स्थापना की है। इस क्लिनिक के माध्यम से आमजन को विधिक विशेषज्ञों और काउंसलर्स द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। लीगल एड क्लिनिक मंगलवार से शुक्रवार, दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक खुला रहेगा।

शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को उनके विधिक अधिकारों और न्यायिक प्रणाली द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. आश्रया दुबे, डॉ. उपासना वली, डॉ. संगीता सिंह, अंकित राय, अविनाश रॉय और डॉ. हिमांशु गिरि उपस्थित रहे।

छात्रों की भागीदारी

बी.ए.एलएल.बी. तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर के छात्रों ने समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तुतियाँ दीं। इन मुद्दों में दहेज निषेध, दिव्यांग अधिकार, साइबर सुरक्षा एवं कानून, पर्यावरण कानून, ट्रैफिक नियम, मानव तस्करी, उपभोक्ता अधिकार और निःशुल्क विधिक सहायता शामिल थे। छात्रों ने आमजन को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सशक्त बनाना न्याय व्यवस्था की प्राथमिकता है।