{"vars":{"id": "125128:4947"}}

विश्व बाल दिवस पर रामप्यारी प्रभा इंटरकॉलेज में भव्य खेल-कूद ट्रेनिंग सत्र, बच्चों में दिखा उत्साह

प्रबंधक ज्ञान प्रकाश उपाध्याय का प्रेरक संदेश—सैकड़ों बच्चों ने सीखी खेल गतिविधियों की बारीकियां, अभिभावकों से खेलों को बढ़ावा देने की अपील

 

रिपोर्ट- वीरेन्द्र पटेल, भदैनी मिरर

वाराणसी। शिवपुर स्थित रामप्यारी प्रभा इंटरमीडिएट कॉलेज, परमानंदपुर में विश्व बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित एक भव्य खेल-कूद ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर सुबह से ही उत्सव के माहौल में नजर आया, जहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया।

इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शरद चौबे उपस्थित रहे। प्रशिक्षित कोचों की देखरेख में बच्चों को दौड़, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और योगासन जैसी गतिविधियों की बारीकियां सिखाई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति गहरी रुचि विकसित करना था। कई बच्चों ने पहली बार इन खेलों में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों में गर्व की भावना देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधक ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने बच्चों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “खेल-कूद केवल शरीर को स्वस्थ नहीं रखते, बल्कि जीवन में सफलता की कुंजी भी हैं। ये अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। आज के समय में बच्चे किताबों तक सीमित हो रहे हैं, लेकिन मैदान की शिक्षा उन्हें पूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करती है।”

उन्होंने अभिभावकों और समाज से अपील की कि वे बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करें और स्कूलों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा दें। उनके संदेश को बच्चों ने जोरदार तालियों के साथ सराहा और कई विद्यार्थियों ने प्रबंधक का ऑटोग्राफ भी लिया।

कॉलेज की प्रधानाचार्या रीना उपाध्याय ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने बताया कि कॉलेज भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखेगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों के भविष्य को संवारते हैं। अब हम प्रतिदिन अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।”
दिन भर चले इस उत्सव में बच्चों ने सामूहिक रूप से खेल गान भी प्रस्तुत किया। आयोजन के अंत में कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की कि अब हर महीने अंतर-स्कूल खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

यह खेल-कूद ट्रेनिंग सत्र न सिर्फ बच्चों में नई ऊर्जा लेकर आया बल्कि वाराणसी के शिक्षा जगत में सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।