{"vars":{"id": "125128:4947"}}

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती 

युवाओं को प्रेरित करने और राष्ट्र निर्माण की दिशा दिखाने के उद्देश्य से कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी (पड़ाव) रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

महाविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल संत नहीं, बल्कि युवाओं के प्रेरक मार्गदर्शक भी थे। उन्होंने कहा, "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" आज भी हर युवा के लिए दिशा दिखाने वाला दीपक है। उनके जीवन से युवाओं को आत्मविश्वास, साहस और सेवा का संदेश मिलता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति कुमारी, नेहा, अंतिमा, रागिनी और निमिषा केशरी ने अपने-अपने विचार साझा किए और स्वामी विवेकानंद के जीवन और संदेश पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ.अरुण कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि डॉ.लक्ष्मी ने मंच का संचालन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ.प्रतिमा राय, दीपक गुप्ता, वैशाली पाण्डेय, नेहा सिंह, अंजली विश्वकर्मा, सोफिया खानम, अजय कुमार शुक्ला सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।