{"vars":{"id": "125128:4947"}}

L-1 Coaching में Super-40 बैच का सेलेक्शन टेस्ट 30 नवंबर को, चुने गए छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग व आवास-भोजन सुविधा

L-1 Coaching के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताया—Super-40 बैच ने पिछले 7 वर्षों में JEE और NEET में रचा इतिहास, 100% सेलेक्शन का रिकॉर्ड। इस वर्ष भी 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए टेस्ट 30 नवंबर को आयोजित होगा।

 

वाराणसी। L-1 Coaching में प्रतिष्ठित Super-40 बैच के लिए सेलेक्शन टेस्ट इस वर्ष 30 नवंबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए होगा। L-1 Coaching के निदेशक बृजेश सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले वर्षों की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए इस बार भी प्रतिभाशाली छात्रों को चयनित कर उन्हें फ्री कोचिंग, रहना-खाना, टेस्ट सीरीज, स्टडी मटेरियल, DPP और नोट्स जैसी सभी सुविधाएँ निःशुल्क दी जाएँगी।

Super-40 का लक्ष्य

बृजेश सिंह के अनुसार Super-40 बैच को तैयार करने का उद्देश्य छात्रों को—

  • JEE-Main में 250+ मार्क्स
  • NEET में 700+ मार्क्स
  • Board परीक्षाओं में 90%+ मार्क्स
  • JEE-Advanced व NEET में टॉप 100 रैंक

  दिलाना है। साथ ही NTSE, KVPY और Olympiad में सफलता दिलाना भी लक्ष्य है।

7 वर्षों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड: 100% सफलता

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 40 में से 38 और वर्ष 2019 से 2025 तक लगातार 40 में 40 बच्चों ने JEE-Main और JEE-Advanced दोनों में सफलता पाई।
2018 की सफलता के बाद NEET के लिए भी Super-40 बैच शुरू किया गया, जिसमें—

  1. 2019: 22 छात्र सफल
  2. 2020: 28 छात्र सफल
  3.  2021: 35 छात्र सफल
  4. 2022: 40 छात्र सफल
  5. 2023: 21 छात्र सफल
  6. 2024: 35 छात्र सफल
  7.  2025: 35 छात्र सफल

L-1 Coaching को देशभर में पहचान दिलाने वाले इन परिणामों ने Super-40 के मॉडल को शिक्षा क्षेत्र में एक मिसाल बना दिया है।

गरीब बढ़ई का बेटा आकाश - JEE में UP टॉपर

डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि 2019 में Super-40 बैच के छात्र आकाश, जो एक गरीब बढ़ई का बेटा था, ने JEE-Main में 360 में 340 अंक प्राप्त कर पूरे उत्तर प्रदेश में टॉपर्स की सूची में जगह बनाई। यह Super-40 बैच की पहली बड़ी उपलब्धियों में से एक थी।

NEET में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

इसके बाद 2020 में कृष्णान्शु ने NEET में 720 में 705 अंक लाकर AIR-53 प्राप्त किया और वाराणसी का नाम देशभर में रोशन किया। फिर 2021 में दीपक साहू ने केवल रिकॉर्ड तोड़ा ही नहीं, बल्कि नया इतिहास रच दिया-

  • NEET Score: 720 में 715
  • All India Rank: 5 (General Category)
  • OBC Rank: 15

ये सभी छात्र Super-40 बैच का हिस्सा थे, जिन्होंने L-1 Coaching को देश के टॉप शिक्षा संस्थानों में शामिल कर दिया।


 “हमने वही किया जो टीचर्स ने कहा” — छात्रों का अनुभव

आकाश, कृष्णान्शु और दीपक का कहना है कि Super-40 बैच की सबसे बड़ी विशेषता व्यक्तिगत मार्गदर्शन, संदेह समाधान और टारगेट-आधारित तैयारी है।
उन्होंने कहा- “हमारी सफलता का 100% श्रेय L-1 Coaching के टीचर्स को जाता है। हमने बस वही किया जो उन्होंने कहा।”