हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में इग्नू प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की लास्ट डेट
Updated: Aug 1, 2025, 19:57 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय (हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज) में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र (कोड: 48048) में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि इस बार भी छात्रों को इग्नू द्वारा अध्ययन सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए प्रवेश पूरी तरह मुफ्त रहेगा।
प्रवेश के लिए उपलब्ध प्रमुख पाठ्यक्रमों में निम्न शामिल हैं:
- स्नातक स्तर: बी.ए., बी.कॉम.
- स्नातकोत्तर स्तर: एम.ए. (इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र), एम.कॉम., एमएससी (रसायन विज्ञान)
- अन्य कोर्स: विधि विद्यार्थियों के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए छात्र इग्नू अध्ययन केंद्र - 48048, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, वाराणसी से संपर्क कर सकते हैं।