{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का भव्य समापन

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने किया दीप प्रज्ज्वलन, प्रतिभागियों को किया सम्मानित
 

 

12 दिनों तक चली विविध रचनात्मक गतिविधियाँ

बच्चों में आत्मविश्वास और कौशल विकास पर विशेष फोकस

वाराणसी। डोमरी स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, पड़ाव में चल रहे 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन मंगलवार को भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और वर्तमान वाराणसी लोकसभा संयोजक सुरेन्द्र नारायण सिंह रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन और गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

शिविर में बच्चों ने हार्स राइडिंग, बाँसुरी, गिटार, स्केटिंग, मेंहदी, संगीत, नृत्य, नॉन-फायर कुकिंग, नेल आर्ट, पॉट मेकिंग, टेबल टेनिस, कराटे और ताइक्वांडो जैसी विविध गतिविधियों में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समारोह में पुरस्कृत भी किया गया।

विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने बच्चों को शिविर के दौरान अर्जित कौशलों को अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाने की सलाह दी। प्रधानाचार्या  नीता त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर योगेन्द्र नाथ तिवारी (पूर्व प्रधानाचार्य, गहमर इंटर कॉलेज), पी.एन. सिंह (सेवानिवृत्त अधिकारी, बीएलडब्ल्यू), विकास दुबे (भाजपा उपाध्यक्ष, वाराणसी) सहित अनेक गणमान्य अतिथि और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

शिविर में दर्जनों अनुभवी प्रशिक्षकों ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देकर शिविर को सफल और यादगार बनाया।