उपकार इंस्टिट्यूट में फेयरवेल पार्टी: रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच छात्रों को दी गई भावुक विदाई
मुख्य अतिथि रहे IMS-BHU के डायरेक्टर और कैंट विधायक; मिस्टर–मिस फेयरवेल चुने गए सवारण और आभूषा, कार्यक्रम में छात्रों ने किए मनमोहक प्रदर्शन
वाराणसी। उपकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, सुंदरपुर में गुरुवार को फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान छात्रों के चेहरों पर जहां खुशी झलक रही थी, वहीं आखों में विदाई की हल्की टीस भी दिखाई दी। समारोह में नर्सिंग छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमएस–बीएचयू के डायरेक्टर प्रो. एस.एन. शंखवार, कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, और समाजसेवी अनिल कुमार सिंह रहे। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया।
समारोह की शुरुआत संस्थान की डायरेक्टर डॉ. ममता पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैनेजिंग डायरेक्टर स्नेहिल पटेल ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन डॉ. एस.जे. पटेल द्वारा दिया गया।
मौके पर छात्रों के बीच उत्साह चरम पर था। नृत्य, संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस फेयरवेल पार्टी में मिस्टर फेयरवेल का खिताब रवि रंजन को और मिस फेयरवेल का खिताब आयुषी सिंह और काजल गुप्ता को दिया गया। काजल गुप्ता को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वाईस प्रिंसिपल शुभम सिंह ने किया। पूरे कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के प्रिंसिपल सुशील कुमार पांडेय द्वारा साझा की गई।
समारोह के दौरान भावुक माहौल रहा और छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों को यादगार विदाई दी।