आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह सम्पन्न
छात्राओं ने गीत, नृत्य और कविताओं से मोहा मन – मिस फेयरवेल और स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कारों का हुआ वितरण
वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम एवं बी.एससी. तृतीय वर्ष (6th सेमेस्टर) की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बी.कॉम की छात्रा अस्मिता द्वारा प्रस्तुत सुंदर गणेश वंदना से हुआ, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इसके पश्चात छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें गीत, नृत्य एवं कविता शामिल थीं। मंच पर छात्राओं की रचनात्मकता और प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया। तृतीय वर्ष की छात्राओं ने मंच पर अपने महाविद्यालय जीवन के अनुभव साझा किए, इस दौरान कई छात्राएं भावुक भी हो गईं।
कार्यक्रम में छात्राओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह का मुख्य आकर्षण रहा मिस फेयरवेल और स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार वितरण।