{"vars":{"id": "125128:4947"}}

एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में आठवें बैच को दी गई भावभीनी विदाई, जूनियर्स ने मनाया Farewell Ceremony

क्रिटिकल केयर, एनेस्थेसिया, डायलिसिस, कार्डियोलॉजी समेत 10 पैरामेडिकल कोर्स के छात्रों का विदाई समारोह “See You Again”

 
वाराणसी। एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में वर्ष 2023-24 के आठवें बैच के छात्रों का विदाई समारोह "See You Again" धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, ओटी, डायलिसिस, सीटी, एमआरआई, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, इमरजेंसी ट्रॉमा, डीएमएलटी और एक्स-रे जैसे 10 पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स ने भावभीनी विदाई दी।
दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एपेक्स की निदेशका डॉ. अंकिता पटेल ने प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. आर. जान्सी रानी एवं फैकल्टी सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर्स ने गणेश वंदना, गीत, सोलो और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर अपने सीनियर्स के प्रति आभार और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
मिस्टर एंड मिस फेयरवेल का सम्मान
कार्यक्रम का संचालन स्वयं छात्रों द्वारा किया गया। इस दौरान प्रत्येक पाठ्यक्रम से चयनित **मिस्टर एंड मिस फेयरवेल** को सम्मानित किया गया।
फैकल्टी और चेयरमैन का मार्गदर्शन
समारोह में उपस्थित सभी फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने हॉस्पिटल प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया है। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य और मजबूत करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।
विदाई के साथ नए सफर की शुरुआत
जूनियर्स की प्रस्तुतियों और शिक्षकों के आशीर्वाद के बीच यह विदाई समारोह छात्रों के लिए भावुक पल लेकर आया। समारोह का माहौल जहां एक ओर उत्सवपूर्ण रहा, वहीं सीनियर्स की विदाई ने सभी को भावुक कर दिया।