वाराणसी: आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में ‘कम्युनिकेशन स्किल्स इन करियर बिल्डिंग’ पर संगोष्ठी आयोजित
BHU के पूर्व प्रोफेसर माया शंकर पांडेय ने कहा-संचार कौशल सफलता की कुंजी; आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीमवर्क में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
शिक्षा डेस्क, भदैनी मिरर | डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में शनिवार, 22 नवंबर 2025 को “कम्युनिकेशन स्किल्स इन करियर बिल्डिंग” विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता प्रो. माया शंकर पांडेय (सेवानिवृत्त, अंग्रेजी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय), डॉ. अरुण कुमार दुबे और सीमा मिश्रा द्वारा मां सरस्वती एवं आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
मुख्य वक्ता का स्वागत महाविद्यालय की ओर से अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा देकर डॉ. अरुण कुमार दुबे ने किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण सोफिया खानम ने प्रस्तुत किया।
कैरियर निर्माण में संचार कौशल अत्यंत जरूरी - प्रो. माया शंकर पांडेय
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो. पांडेय ने कहा कि- “करियर निर्माण में संचार कौशल अहम भूमिका निभाते हैं। यह न केवल स्पष्टता प्रदान करते हैं, बल्कि टीमवर्क, व्यावसायिक संबंध, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाते हैं।”
उन्होंने बताया कि प्रभावी संचार के लिए
- सुनने,
- स्पष्ट बोलने,
- सटीक लेखन,
- और बॉडी लैंग्वेज को समझना बेहद महत्वपूर्ण है।
इन कौशलों से व्यक्ति समस्या-समाधान को बेहतर ढंग से कर पाता है और करियर में आगे बढ़ने के अवसर भी बढ़ते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन और संचालन
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरुण कुमार दुबे ने सभी शिक्षकों, छात्राओं और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मंच संचालन डॉ. लक्ष्मी द्वारा किया गया।
इन शिक्षकों ने दर्ज कराई उपस्थिति
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से- डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, सुश्री वैशाली पांडेय, डॉ. सुप्रिया दुबे, सुश्री नेहा सिंह, सुश्री अंजली विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।