{"vars":{"id": "125128:4947"}}

दिव्यांग छात्रों के लिए अब बोर्ड परीक्षा होगी और आसान, CBSE ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन पोर्टल

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए दिव्यांग और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (CWSN – Children With Special Needs) के पंजीकरण की तारीखें घोषित कर दी हैं। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे छात्र, जिन्हें परीक्षा के दौरान अतिरिक्त सहयोग चाहिए, वे सभी जरूरी सुविधाओं का लाभ उठाकर बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।

स्कूलों को दिए गए निर्देश

सीबीएसई ने देशभर के संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपने यहां पढ़ रहे पात्र छात्रों का रजिस्ट्रेशन परिक्षा संगम (Pariksha Sangam) पोर्टल पर करें। साथ ही, सही दस्तावेज और मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करना भी स्कूलों की जिम्मेदारी होगी।

कब होगा रजिस्ट्रेशन?

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) से शुरू होगी।

  • इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 (सोमवार) रात 11:59 बजे तक तय की गई है।

  • इस अवधि के भीतर स्कूलों को सभी पात्र छात्रों का पंजीकरण पूरा करना अनिवार्य होगा।

स्कूलों को अपनाने होंगे ये स्टेप्स

  • छात्रों की पहचान: पंजीकरण के दौरान CWSN के रूप में पात्र छात्रों को चिह्नित करना।

  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करना: मेडिकल सर्टिफिकेट या विकलांगता प्रमाण पत्र पोर्टल पर जमा करना।

  • सुविधाएं चुनना: हर छात्र की जरूरत के अनुसार परीक्षा में दी जाने वाली विशेष सुविधाओं का चयन करना।

  • SOP का पालन: सीबीएसई द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करना।

छात्रों को क्या मिलेगा फायदा?

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, चुनी गई सुविधाएं सीधे छात्रों के एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगी। इससे परीक्षा केंद्र पहले से तैयार रहेंगे और छात्रों को अतिरिक्त समय, अलग बैठने की व्यवस्था, राइटर (सहायक लेखक) या अन्य जरूरी मदद आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।