{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BHU में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती: अब 30 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन, जानें योग्यता और प्रक्रिया 

 

Varanasi : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की ओर से जूनियर क्लर्क (ग्रुप C) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले किसी कारण से आवेदन नहीं किया था, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। अब इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।

रिक्तियों का विवरण

कुल 199 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें से:

  • 80 पद अनारक्षित (General)

  • 20 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

  • 50 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

  • 28 पद अनुसूचित जाति (SC)

  • 13 पद अनुसूचित जनजाति (ST)

  • 8 पद दिव्यांग (PwBD) वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास सेकंड क्लास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में न्यूनतम 6 महीने की ट्रेनिंग किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए। या फिर AICTE से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा (सेकंड क्लास) होना चाहिए।

  • कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट: केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। इसमें अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।

  • आयु सीमा (17 अप्रैल 2025 की स्थिति में):

    • सामान्य वर्ग: 18 से 30 वर्ष

    • ओबीसी: 18 से 33 वर्ष

    • एससी/एसटी: 18 से 35 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग: ₹500 आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं है, यानी वे निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:

  1. लिखित परीक्षा

  2. कंप्यूटर दक्षता परीक्षा

  3. स्किल टेस्ट

चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-2 (₹19,900-63,200) के तहत वेतनमान मिलेगा।

कैसे करें आवेदन

  1. BHU की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें।

  3. फिर Teaching/Non-Teaching ऑप्शन चुनें।

  4. Online Application Form भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

प्रिंट कॉपी और दस्तावेज भेजना जरूरी

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी निकालें और जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर 5 मई 2025 तक भेज दें। पहले यह तारीख 22 अप्रैल थी, जिसे बढ़ा दिया गया है।

डाक भेजने का पता:

Office of the Registrar
(Recruitment & Assessment Cell)
Holkar House, Banaras Hindu University,
Varanasi - 221005