भारत विकास परिषद की देशभक्ति समूह गायन प्रतियोगिता सम्पन्न, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी रहा प्रथम
वाराणसी के कई विद्यालयों ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग, विजयी टीम को निदेशक मुकुल पांडेय ने दी बधाई
Aug 21, 2025, 22:25 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में देशभक्ति समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ाना रहा। सभी प्रतिभागी विद्यालयों ने अपने सुर और लय से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
प्रतियोगिता में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (पड़ाव) वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी विद्यालय की छात्राओं और संगीत शिक्षकों के समर्पण की सराहना की गई।
विद्यालय के निदेशक मुकुल पांडेय ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि- “छात्राओं ने अपने संगीत और सुरों से साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उम्मीद है कि छात्राएं भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।”
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और अभिभावकों ने भी बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की।