वाराणसी: बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
नेहरू जयंती पर विद्यालय में माल्यार्पण कर किया शुभारंभ, निदेशक मुकुल पाण्डेय ने कहा— बच्चे देश का भविष्य, बाल दिवस उनके नाम
वाराणसी। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस के अवसर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी (पड़ाव) में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से स्कूल परिसर उत्साह और बच्चों की मुस्कुराहट से गुलजार रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां
बाल दिवस पर बच्चों ने संगीत, कविता, समूहगान, नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने कहा-“पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे अत्यंत प्रिय थे, इसलिए उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी गतिविधियाँ बेहद आवश्यक हैं।”
उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
बच्चों द्वारा लगाए गए पंडाल बने आकर्षण
कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न विषयों के पंडालों का उद्घाटन किया गया। पंडालों में बच्चों की रचनात्मकता और सीखने की क्षमता साफ झलक रही थी।
अंत में बच्चों को जलपान कराया गया और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आगे भी ऐसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।