{"vars":{"id": "125128:4947"}}

एपेक्स कॉलेज में पहला फिजियोथेरेपी दीक्षांत समारोह सम्पन्न, मेधावी छात्रों को गोल्ड-सिल्वर मेडल से सम्मान

बी.पी.टी. बैच 2015–2018 के  ग्रेजुएट्स को उपाधि प्रदान; समारोह में कई दिग्गज शिक्षाविदों और चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में शनिवार को फिजियोथेरेपी विभाग का पहला दीक्षांत समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बी.पी.टी. बैच 2015, 2016, 2017 और 2018 के ग्रेजुएट विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।

समारोह का शुभारंभ एपेक्स संस्थान के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एस.के. सिंह, मुख्य अतिथि डॉ. जयप्रकाश लाल (विभाग संचालक आरएसएस एवं कुलाधिपति, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय), तथा विशिष्ट अतिथियों डॉ. बृजेश त्रिपाठी (पूर्व सुपरिंटेंडिंग फिजियोथेरेपिस्ट, SGPGI), प्रो. (डॉ.) राकेश तिवारी (अर्थशास्त्र विभाग, MGKVP) और डॉ. स्वरूप पटेल (निदेशक, एपेक्स) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र:

  • डॉ. साभ्या सिंह
  • डॉ. कलीश सिंह
  • डॉ. शुभम सिंह
  • डॉ. प्रीति‍बा तिवारी

सिल्वर मेडल प्राप्त छात्र-छात्राएँ:

  • डॉ. सना आरिफ
  • डॉ. रिशिका सिंह
  • डॉ. ज्योति सहानी
  • डॉ. राशिका शर्मीन

अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य सेवाओं का एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ है और युवा चिकित्सक समाज की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दें।

ऐतिहासिक आयोजन बना उच्च शिक्षा का प्रतीक

एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के प्रधानाचार्य प्रो. पुनीत जायसवाल, उप-प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ आनंद तथा संकाय सदस्यों के कुशल संयोजन से यह आयोजन शिक्षा और सेवा भावना का प्रतीक बना। समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।