{"vars":{"id": "125128:4947"}}

एपेक्स हॉस्पिटल को मिली फेलोशिप स्पाइन सर्जरी सुपर स्पैशलिटी हेतु यूपी में पहली एनबीई मान्यता

 

वाराणसी।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी सुपर स्पैशलिटी स्पाइन सर्जरी फेलोशिप हेतु एफएनबी की मान्यता प्राप्त कर 2 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश का एकमात्र पहला पोस्ट पीजी संस्थान बन गया है। जो एमएस/डीएनबी ऑर्थोपेडिक सर्जरी या डीएनबी/एमसीएच न्यूरो सर्जरी की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत डॉक्टर्स को सुपर स्पैशलिटी स्पाइन सर्जरी में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। 


यह गौरवशाली उपलब्धि चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रोफेसर डॉ. एस.के. सिंह एवं डॉ. स्वरूप पटेल के कुशल मार्गदर्शन में ऑर्थोपेडिक टीम स्पाइन सर्जन डॉ अनूप पटेल, डॉ विष्णु प्रसाद पाणिग्रही, स्पोर्ट्स मेडिसन एवं लीगामेन्ट सर्जन डॉ अमित झा, हड्डी कैंसर सर्जन डॉ सर्वणा कुमार के सहयोग से संभव हुई है।  एनबीई द्वारा गठित चिकित्सकों की निरीक्षण टीम ने संस्थान में उपलब्ध न्यूनतम इनवेसिव एवं सीटी ओआर्म नेविगेशन-गाइडेड स्पाइन सर्जरी हेतु अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, इन्ट्राऑपरेटिव न्यूरो मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पाइन सर्जरी के बाद रोगियों के लिए विशेष निगरानी हेतु लेवल-4 आईसीयू एवं एचडीयू, 3-टेस्ला एमआरआई, 384-स्लाइस सीटी स्कैन इमेजिंग, डेक्सा स्कैन, समर्पित फिजियोथेरेपी एवं रीहैबिलिटेशन टीम, 24 घंटे न्यूरो फिजीशियन, क्रिटिकल केयर एनेस्थीसिया टीम, नवीनतम तकनीक जैसे एंडोस्कोपिक और माइक्रोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी, ब्लड सेंटर आदि सुविधाओं का गहन निरीक्षण करने के उपरांत संस्थान को एफएनबी स्पाइन सर्जरी की मान्यता प्रदान की है। टीम को बधाई देते हुए चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने कहा कि एपेक्स हॉस्पिटल स्पाइन सेंटर अब न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत में रीढ़ की हड्डी से संबंधित जटिलतम रोगों के लिए एक प्रमुख ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट सेंटर बनकर उभरेगा।