सावन के पहले सोमवार को वाराणसी के सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने क्या है आदेश
14 जुलाई को कांवड़ यात्रा और सावन सोमवार के कारण परिषदीय से लेकर सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों तक में अवकाश घोषित
Jul 13, 2025, 11:16 IST
रविवार को क्लास संचालित करने की अनुमति
वाराणसी, भदैनी मिरर।
श्रावण मास के पहले सोमवार 14 जुलाई को वाराणसी जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है। यह निर्णय डीआईओएस एवं प्रभारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए प्रभावी रहेगा।
इस आदेश के अंतर्गत नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने को कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि सुविधानुसार विद्यालय रविवार को पठन-पाठन संचालित कर सकते हैं, ताकि शैक्षणिक कार्य बाधित न हो।
स्कूलों को दिए गए निर्देश
- सभी स्कूल अवकाश की सूचना अभिभावकों व विद्यार्थियों तक उचित माध्यमों से पहुंचाएं।
- यह आदेश विशेष रूप से श्रावण सोमवार और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र लिया गया है ताकि विद्यालय के आसपास सुरक्षा व यातायात की दिक्कतें न उत्पन्न हों।
- मिड-डे मील वितरित करने वाली संस्थाओं जैसे अक्षय पात्र फाउंडेशन को भी अवकाश की सूचना दी जाए ताकि वे अपनी आपूर्ति व्यवस्था उसी अनुरूप समायोजित कर सकें।
रविवार को क्लास संचालन की अनुमति
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय चाहे तो वह रविवार (13 जुलाई) को क्लास संचालित कर सकता है, ताकि शैक्षणिक सत्र में कोई व्यावधान न आए।