{"vars":{"id": "125128:4947"}}

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय व बाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देशभक्ति गीतों से गूंजा विद्यालय परिसर, वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

वाराणसी। डोमरी (पड़ाव) रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रामनगर स्थित देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें गूंजते देशभक्ति नारों के साथ छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर तक पहुंचे।

इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय तथा विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, वंदेमातरम और झंडा गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद छात्रों ने मार्च पास्ट और पी.टी. का प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नृत्य नाटिका और हिंदी व अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए वीर शहीदों के बलिदान को याद किया और सभी से देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने भी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और उपस्थित पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं, वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।