{"vars":{"id": "125128:4947"}}

राष्ट्रीय खेल दिवस पर एपेक्स स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में शैक्षणिक सत्र, खेल और फिटनेस पर विशेषज्ञों ने साझा किए विचार

एपेक्स हॉस्पिटल एंड पीजी इंस्टिट्यूट वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में खेलों की महत्ता, चोटों की रोकथाम और खेल पुनर्वास पर हुई चर्चा

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, वाराणसी के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग द्वारा एक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के चेयरमैन एवं वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह की संरक्षता में हुआ।
इस अवसर पर एपेक्स के निदेशक एवं वरिष्ठ अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल, फैकल्टी सहायक प्रवक्ता डॉ. सुरभि आर्या एवं डॉ. राजीव तिवारी ने खेलों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेषज्ञों ने खेलों की महत्ता, खेल चोटों की रोकथाम तथा खेल पुनर्वास की क्लीनिकल प्रिंसिपल्स पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और मानसिक मजबूती को भी विकसित करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह बबलू (अध्यक्ष—रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जावेद अख्तर खान (निदेशक—उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं सचिव—वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन) तथा रंजीत सिंह (यूथ कोच, बीसीसीआई) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में युवाओं को फिटनेस और खेल भावना अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रो. (डॉ.) सौरभ आनंद (उप-प्राचार्य) ने किया, जबकि संचालन डॉ. कशिश सिंह ने किया। अंत में प्रो. (डॉ.) पुनीत जायसवाल (प्राचार्य—एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी) ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।