आरएन पब्लिक स्कूल में इनवेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने संभाली नेतृत्व की कमान
स्कूल नेतृत्व टीम को जिम्मेदारियां सौंपते हुए दिलाई गई अनुशासन और सेवा भाव की शपथ, मुख्य अतिथि और विशिष्ट जनों की रही उपस्थिति
वाराणसी,भदैनी मिरर। आरएन पब्लिक स्कूल, वाराणसी में दिनांक 12 जुलाई को इनवेस्टिचर सेरेमनी का भव्य और अनुशासित आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व और सेवा भावना को सशक्त बनाना था।
मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र प्रताप सिंह (प्रेसिडेंट, आरएन पब्लिक स्कूल) ने विद्यार्थियों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और जीवन में अनुशासन व ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की निदेशक सरिता सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप्ति राय (सचिव, मंडी परिषद, आज़मगढ़), प्रियांका सिंह (गेस्ट ऑफ ऑनर) तथा प्रधानाचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
हाउस इंचार्ज और डिसिप्लिन टीम
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चार हाउस में विभाजित कर उनकी जिम्मेदारियां तय की गईं। हाउस इंचार्ज निम्नलिखित रहे ज्ञान हाउस – महेन्द्र प्रसाद, आराधना हाउस – बृजेश पटेल, भक्ति हाउस– गौरव जायसवाल और चेतना हाउस – दिव्याशु सिंह शामिल रहे। ओवरऑल डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में सार्जन प्रसाद, शैलजा राव और चन्दन ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को विद्यालय की विभिन्न जिम्मेदारियों की सौंपा गया। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। मंच पर बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की झलक देखने को मिली।
इस प्रेरणादायक आयोजन की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, समर्पित स्टाफ और विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।