{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बदल गए नियम: रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस से लेकर यूपीआई तक में बदलाव, एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी जान लें

नया महीना नई शुरूआत के साथ कई अहम बदलाव लेकर आया है। रेलवे, यूपीआई, एनपीएस और एलपीजी से जुड़े नियम सीधे आपकी जेब और सुविधाओं पर असर डालेंगे।

 
नई दिल्ली। अक्तूबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। चाहे बात रेलवे टिकट बुकिंग की हो, पेंशन स्कीम की, यूपीआई लेन-देन की या फिर रसोई से जुड़े एलपीजी सिलेंडर की—हर जगह नए नियम लागू हो गए हैं।
रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव
भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब रिजर्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट में केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। यह नियम आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू है। इस बदलाव से असली यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी।
 एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) के नए नियम
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने भी एनपीएस से जुड़े नए नियम लागू किए हैं। इसके तहत अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN या PRAN के अंतर्गत कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे। इस मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क से निवेशकों को अधिक विकल्प और लचीलापन मिलेगा।
 यूपीआई ट्रांजैक्शन में बदलाव
एनपीसीआई (NPCI) ने यूपीआई से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए हैं।
अब किसी से डायरेक्ट पैसे मांगने की P2P सुविधा बंद कर दी गई है, जिससे धोखाधड़ी पर रोक लगेगी।
यूपीआई के जरिए अब आप 5 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जबकि पहले यह सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये थी।
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें
त्योहारी सीजन से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है।
दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1595.50 रुपये का हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी। यानी 15.50 रुपये की बढ़ोतरी।
 राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।