{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Delhi Blast के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर गिरी गाज, एआईयू ने रद्द की सदस्यता 

दिल्ली कार धमाके में यूनिवर्सिटी से जुड़े नाम आने के बाद भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने तत्काल प्रभाव से सदस्यता की रद्द, प्रशासन ने वेबसाइट भी की बंद

 

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके (Red Fort Blast) के बाद जांच एजेंसियों की नज़र अब फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) पर टिक गई है। इस घटना में यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आने के बाद संस्था पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

गुरुवार को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) ने बड़ा कदम उठाते हुए अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी।
AIU ने कहा कि बीते कुछ दिनों में विश्वविद्यालय से जुड़े जो घटनाक्रम सामने आए हैं, वे संस्था के "नैतिक आचरण और विश्वसनीयता" से मेल नहीं खाते।


एआईयू का आधिकारिक बयान:

AIU ने अपने बयान में कहा, “भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के उपनियमों के अनुसार किसी भी सदस्य विश्वविद्यालय की सदस्यता तब तक बनी रहती है जब तक वह ‘सद्भावपूर्ण स्थिति’ में होता है। मीडिया में आई खबरों से यह प्रतीत होता है कि हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी वर्तमान में ऐसी स्थिति में नहीं है। अतः यूनिवर्सिटी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है।”

वेबसाइट भी बंद की गई

एआईयू की कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर लॉगिन करने पर “Under Maintenance” का संदेश दिखाई दे रहा है।
दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार धमाके की जांच में फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों के नाम सामने आने के बाद NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें यूनिवर्सिटी से जुड़े दस्तावेजों और कर्मचारियों की गतिविधियों की जांच कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों ने विश्वविद्यालय परिसर के कुछ हिस्सों में पूछताछ और तलाशी अभियान भी चलाया है।