{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Operation Gang Bust: 5 राज्यों में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 48 घंटे में 280 गैंगस्टर समेत 850 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल में एक साथ छापेमारी, 300 हथियार, नकदी और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

 

नई दिल्ली, भदैनी मिरर। संगठित अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट (Operation Gang Bust)’ के तहत 48 घंटे के भीतर 5 राज्यों में व्यापक छापेमारी कर 280 गैंगस्टर समेत कुल 854 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टेट ऑपरेशन मानी जा रही है।
 

5 राज्यों में एक साथ कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने यह अभियान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक साथ चलाया। इस दौरान करीब 9,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जिन्होंने 4,299 स्थानों पर छापेमारी की। इनमें गैंगस्टरों के ठिकाने, सेफ हाउस और अपराध प्रभावित इलाके शामिल थे।

6,500 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ

ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 6,500 से अधिक लोगों से पूछताछ की, जिससे कई अहम आपराधिक नेटवर्क और अंतरराज्यीय कनेक्शन का खुलासा हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

हथियार, नकदी और नशे का जखीरा बरामद

दिल्ली पुलिस ने इस अभियान में 300 अत्याधुनिक हथियार, 130 जिंदा कारतूस, करीब 25 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों का बयान

संयुक्त पुलिस आयुक्त (नॉर्दर्न रेंज) विजय सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, जिसका उद्देश्य जनता की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ना है।
वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त (वेस्टर्न रेंज) जतिन नरवाल ने कहा कि इस अभियान में सिर्फ अपराधियों ही नहीं, बल्कि उनके लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल सपोर्ट सिस्टम को भी निशाना बनाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच की जा रही है।

 500 से ज्यादा अपराधी भी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस ड्राइव में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में वांछित कई आदतन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान गैंगवार और हिंसक अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।

हिमांशु भाऊ गैंग पर शिकंजा

ऑपरेशन के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े तीन शूटरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से हथियार, कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, यह गैंग विदेश से संचालित हो रहा था और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था।