{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास तलाशी अभियान: मस्जिद से मिला 5 किलो सफेद पाउडर, पुलिस ने फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा

फरीदाबाद के डबुआ थाने की टीम को चेकिंग अभियान के दौरान मस्जिद में बंद कमरे से संदिग्ध पाउडर मिला; फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक पुलिस सतर्क, पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज

 

फरीदाबाद। दिल्ली धमाके के बाद से हरियाणा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। रविवार को डबुआ थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष तलाशी अभियान के दौरान अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास स्थित त्यागी मार्केट की एक मस्जिद से करीब 5 किलो सफेद संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ। पाउडर से भरे कट्टे को कब्जे में लेकर पुलिस ने इसे फॉरेंसिक लैब भेज दिया है, ताकि इसकी वास्तविक प्रकृति का पता लगाया जा सके।

बरामदगी के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तलाशी के दौरान बनाए गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बंद कमरे, अलमारी और लॉकर की भी तलाशी

पुलिस टीम मस्जिद में मौजूद

  • बंद कक्ष,
  • ताले लगे लॉकर
  • और अलमारी

की गहन तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक किसी भी तरह का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा। प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह कोई निर्माण सामग्री जैसे कि सीमेंट के समान पदार्थ भी हो सकता है। डबुआ के एसएचओ रणधीर सिंह ने कहा कि रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी।


मस्जिदों, साइबर कैफे, होटल व गेस्ट हाउसों में सर्च ऑपरेशन

रविवार को पूरे क्षेत्र में पुलिस ने बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। इसमें शामिल था-

  • मस्जिदें और अन्य धार्मिक स्थल
  • साइबर कैफे
  • धर्मशालाएं
  • होटल और गेस्ट हाउस
  • किरायेदारों का वेरिफिकेशन
  • सेकेंड हैंड वाहनों की खरीद-बिक्री की जांच

इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

एसईटी भी सक्रिय, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के आसपास पूछताछ

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बनी स्पेशल इन्क्वायरी टीम (SET) भी लगातार सक्रिय है। रविवार को टीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी और पास के इलाकों में पहुंची और कई लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि अब तक-

  • 2000 से अधिक किरायेदारों के दस्तावेज
  • परिचयकर्ताओं की जानकारी
  • सेकेंड हैंड वाहनों के कागजात

की जांच की जा चुकी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक पुलिस किसी भी धारणा पर पहुँचने से बच रही है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं।