{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिलाओं के खाते में आएगा 2500 रुपए, 5100 करोड़ रुपए हुए आवंटित 

जेपी नड्डा ने कहा- हमारी सोच हमेशा से  महिला शक्ति को आगे लाने की रही
 

1. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए महिलाओं का धन्यवाद : नड्डा

2.सीएम रेखा ने कहा केंद्र के साथ मिलकर काम करने की योजना तैयार

3.दिल्ली सरकार सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास सुनिश्चित करने के अपने सभी वादों को पूरा करेगी

दिल्ली,भदैनी मिरर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर ‘महिला दिवस कार्यक्रम’ से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को आज मंजूरी दे दी गई है. इस दौरान जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए धन्यवाद किया. कहा "मैं दिल्ली की महिलाओं को नमन करता हूं और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में उनके बहुत बड़े योगदान के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. वर्ष 1952-53 में जब भारतीय जनसंघ का गठन हुआ, तब से हमारी सोच महिला शक्ति को आगे लाने की रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'जब महिला शक्ति विकसित होती है, तो दुनिया आगे बढ़ती है'. आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना तब तक संभव नहीं है जब तक हम महिलाओं के मन में आत्मविश्वास पैदा नहीं करते. जब महिलाओं के मन में आत्मविश्वास पैदा होता है, तो हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है, और मैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने महिला समृद्धि योजना के लिए, दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा हमारी : सीएम रेखा

‘महिला दिवस कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली सरकार सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास सुनिश्चित करने के अपने सभी वादों को पूरा करेगी. हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और हमारी नीतियों के मामले में दिल्ली को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है. हमने महिला सुरक्षा बढ़ाने के हर संभव पहलू पर चर्चा की. महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' स्थापित किया जाएगा. दिल्ली भर में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.