एलपीजी सिलेंडर सस्ता, दूध महंगा: आज 1 मई से लागू हुए नए रेट
गर्मी और लू के चलते दूध उत्पादन में कमी आई है
नई दिल्ली: 1 मई 2025 से आम जनता की रसोई से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक ओर इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है, वहीं दूसरी ओर देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इन दोनों बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
कॉमर्शियल सिलेंडर हुए सस्ते
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज से 17 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी
एक ओर जहां गैस सिलेंडर के दाम घटे हैं, वहीं दूसरी ओर दूध की कीमतें बढ़ गई हैं। अमूल ने अपने विभिन्न प्रकार के दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। यह वृद्धि 1 मई 2025 से लागू हो गई है। कंपनी ने इसका कारण पशु आहार की लागत में वृद्धि और उत्पादन लागत में इजाफा बताया है।
मदर डेयरी पहले ही 30 अप्रैल को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर चुकी है। गर्मी और लू के चलते दूध उत्पादन में कमी आई है, जिससे किसानों से दूध खरीदने की लागत बढ़ गई है।
दोनों ही कंपनियों का कहना है कि उन्होंने यह फैसला किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को ध्यान में रखते हुए लिया है।